फोटो गैलरी

Hindi Newsसड़क हादसे में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

जीटी रोड स्थित जंगीगंज पुलिस चौकी के पास शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर दो मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शव को कब्जे में...

सड़क हादसे में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जीटी रोड स्थित जंगीगंज पुलिस चौकी के पास शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर दो मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर (बड़ागांव) निवासी 65 वर्षीय मो. कय्यूम उर्फ बब्बू 45 वर्षीय भतीजे मदन अली के साथ बाइक से किसी कार्यवश शनिवार की शाम जंगीगंज बाजार आए थे। करीब सात बजे जंगीगंज पुलिस चौकी के पास जीटी रोड पार करते समय एक बोलेरो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे बैठे कय्यूम सड़क पर जा गिरे। इस दौरान इलाहाबाद से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने कय्यूम को रौंद दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मौका पाकर डीसीएम चालक फरार हो गया। उधर, आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल मदन अली को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी गोपीगंज में भर्ती कराया था, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान मदन की सांसें भी शनिवार की देर रात टूट गईं। एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को घटना के दूसरे दिन गांव में सियापा छाया रहा। परिजनों की चित्कार से हर किसी की आंखों से आंसू छलक उठे। लोग काल के क्रूर चक्र को कोसते हुए देखे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें