फोटो गैलरी

Hindi Newsगढ़पुरा में मठ-मंदिरों की होगी घेराबंदी

गढ़पुरा में मठ-मंदिरों की होगी घेराबंदी

गढ़पुरा। अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख मठ और मंदिरों की घेराबंदी की जाएगी। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा पंजीकृत इन मठों और मंदिरों की घेराबंदी बिहार मंदिर...

गढ़पुरा में मठ-मंदिरों की होगी घेराबंदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़पुरा। अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख मठ और मंदिरों की घेराबंदी की जाएगी। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा पंजीकृत इन मठों और मंदिरों की घेराबंदी बिहार मंदिर चहारदिवारी निर्माण योजना अंतर्गत की जाएगी। सीओ राजीव कुमार ने बताया कि श्री हरिगिरि धाम मंदिर, गढ़पुरा गांव स्थित श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी, कुम्हारसों गांव स्थित श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी, शीतलरामपुर गांव में मौजूद श्री कबीर मठ मंदिर तथा मौजी हरि सिंह गांव में स्थित श्री कबीर मठ मंदिर की घेराबंदी होगी। उन्होंने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण मठ-मंदिरों की सुरक्षा के मद्देनजर किया जाना है। अक्सर यह देखा जाता है कि ऐसे जगहों को लोग अतिक्रमित कर उसका व्यक्तिगत उपयोग करते हैं। इसी को लेकर मठ और मंदिरों की घेराबंदी का प्रस्ताव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें