फोटो गैलरी

Hindi Newsसातवें दिन भी शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

सातवें दिन भी शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

बिहार राज्य वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ तथा स्नातक एवं प्लस टू शिक्षक संगठनों के जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सातवें दिन भी प्रधान परीक्षकों व सह परीक्षकों...

सातवें दिन भी शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ तथा स्नातक एवं प्लस टू शिक्षक संगठनों के जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सातवें दिन भी प्रधान परीक्षकों व सह परीक्षकों ने इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान मूल्यांकन केंद्र एमवी कॉलेज परिसर में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन भी किया। इसके बाद जुलूस निकाल शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी को संघ के अध्यक्ष प्रो. महेशदत्त सिंह एवं सचिव प्रो. अमरनाथ मिश्रा के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा गया।

सरकार की गलत नीतियों का किया विरोध: इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार की गलत नीतियों व ढुलमुल रवैये का जमकर विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण ही इंटर परीक्षा का रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो पाएगा। इसके लिए पूरी तरह से बिहार सरकार दोषी है। कहा कि 36 वर्षों से शिक्षक अपनी चिर लंबित मांगों से सरकार को अवगत कराते आ रहे हैं। लेकिन, आजतक उन मांगों को पूरा नहीं किया गया। शिक्षकों की मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर शिक्षकों का स्थाईकरण, पेंशन लागू करना, बकाया अनुदान का भुगतान करना, वेतनमान का निर्धारण समेत अन्य मांगे शामिल हैं। मौके पर प्रो. अमरनाथ मिश्रा, प्रो. महेश दत्त सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रो. रामजी राय, प्रो. रामाशंकर प्रसाद, प्रो. बिनोद कुमार सिंह डॉ. रामाशीष दूबे, मनोज कुमार, राजीव रंजन, राजेश कुमार, प्रदीप पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें