फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब की टोह में पुलिस ने तीन गांवों को खंगाला

शराब की टोह में पुलिस ने तीन गांवों को खंगाला

जिले में जिस तरह शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है, इससे प्रशासन के तमाम छोटे-बड़े अधिकारियों की नींद हराम हो गई...

शराब की टोह में पुलिस ने तीन गांवों को खंगाला
Sun, 11 Jun 2017 03:44 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में जिस तरह शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है, इससे प्रशासन के तमाम छोटे-बड़े अधिकारियों की नींद हराम हो गई है। शराब का खौफ उन्हें चैन से सोने नहीं दे रहा है। स्थिति ऐसी है कि प्रशासन के हूक्मरान रात में सिर्फ शराब का ही सपना देख रहे हैं। आरक्षी अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने शराब की टोह में कृष्णाब्रह्म, टुड़ीगंज व नोनियापुरा गांव के गलियों की खाक छानी। मगर, उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। खेत-बधारों व झाड़ियों की भी हुई जांच : शराबबंदी को लेकर पूरे जिले में छिड़ी जंग के बीच स्थानीय पुलिस क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। मगर, शातिर शराब माफिया उसके रणनीति पर भारी पड़ रहे हैं। धंधेबाजों का खुफिया तंत्र मजबूत होने के कारण वे पुलिस के दस्तक देने से पहले ही बोरिया-बिस्तर समेट कर रफू-चक्कर हो जा रहे हैं। शुक्रवार की देर रात तीनों गांवों की गलियों, खेत-बाधारों व झाड़ियों को जमकर खंगाला गया। मगर, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फरार शराब तस्कर गोरख नोनिया की गिरफ्तारी सहित शराब बिक्री को लेकर छापेमारी की गई थी। मगर, कामयाबी नहीं मिल पायी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर पुलिस का यह अभियान अनवरत आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें