फोटो गैलरी

Hindi Newsस्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने बिखेरा जलवा

स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने बिखेरा जलवा

रविवार को एम डी जे पब्लिक स्कूल का परिसर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से साराबोर था। दर्शक भी बच्चों की अभिनय कला पर मुग्ध थे। पूरे दिन स्कूल परिसर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। वाद्य...

स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने बिखेरा जलवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को एम डी जे पब्लिक स्कूल का परिसर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से साराबोर था। दर्शक भी बच्चों की अभिनय कला पर मुग्ध थे। पूरे दिन स्कूल परिसर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। वाद्य यंत्रों की मोहक धुन पर बच्चों के थिरकते पांव व मधुर संगीत कार्यक्रम में मनोरम छटा बिखेर रहे थे।अवसर था एमडीजे पब्लिक स्कूल, सोनवर्षा के आठवें स्थापना दिवस का। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा गाए स्वागत गान के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जगदीशपुर विधायक राम बिशुन सिंह उर्फ लोहिया जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के निदेशक नन्दकुमार सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। विधायक लोहिया जी ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में मानसिक व बौद्धि विकास होता है। साथ ही बच्चों में आपसी प्रेम व भाइचारा के साथ संस्कार का सृजन होता है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी प्रतिभा उजागर होती है।लोक रसरंग को दर्शकों ने सराहा: छात्र-छात्राओं द्वारा लोक रसरंग कार्यक्रम की प्रस्तुति को दर्शकों ने खुब सराहा। इस कार्यक्रम में छात्रों ने गंवई रीति- रिवाज व अधारित उत्सवों का बहुत हीं उम्मदा प्रस्तुति कर दर्शकों केा मन मोह लिया। साथ हीं सवाल संसद तक नाटक के प्रस्तुति में बच्चों की अभिनय कला अति सराहनीय रहा। नाटक में भाग लिए बच्चों की चाल, बोलने के ढ़ंग व किरदारों की हुबहु नकल पर लोग हतप्रभ थे। कार्यक्रम संचालन कर रहे स्कूल के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार का अंदाज भी काफी निराला था। बच्चों द्वारा अनोखी अदा के साथ गाया गया कौव्वाली दर्शकों को खूब आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।पुरस्कार से नवाजे गए सभी कलाकार: कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दे प्रोत्साहित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से पीरो के जिला पार्षद मदन सिंह, सच्चिदानन्द सहाय पूर्व प्राचार्य जगजीवन कौलेज आरा, वरीष्ट लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, मदन सिंह, गोरख सिंह, दारा सिंह, सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें