फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रस्तावकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

प्रस्तावकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन कलक्ट्रेट में चहल पहल रही। प्रमुख राजजीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोंकने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए।...

प्रस्तावकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Jan 2017 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन कलक्ट्रेट में चहल पहल रही। प्रमुख राजजीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोंकने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। पूरे दिन में 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए, इसमें 11 प्रत्याशी प्रमुख दलों के थे।

सोमवार को कलक्ट्रेट में सबसे पहला नामांकन पत्र 12.39 बजे पुवायां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चेतराम वर्मा ने दाखिल किया। वह अपने प्रस्तावक मनोज पटेल, श्यामनारायण मिश्रा, हरिप्रकाश वर्मा, डीपीएस राठौर, नीरज कुमार के साथ पहुंचे। फिर पुवायां विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार धीरेंद्र प्रसाद कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपने प्रस्तावक दर्शन सिंह, हजेंद्र सिंह, जगदीश कुमार, राजेश, अनंगपाल के साथ नामांकन पत्र भरा। पुवायां विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कंधई लाल ने प्रस्तावक रामबहादुर, रामदास, हरिओम, रामविलास, मैकू आदि के साथ पर्चा दाखिल किया। पुवायां विधानसभा से ही निर्दलीय प्रत्याशी बंधू प्रसाद ने रामजुगन, प्रमोद, रामकुमार, शिवधन, ओशीन, श्रवण आदि के साथ पहुंचे। तिलहर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक मुकेश दीक्षित, नबी उल्ला, सर्वेश कुशवाहा, अजय पाल गौतम थे। पुवायां विधानसभा से सपा प्रत्याशी शकुंतला देवी ने प्रस्तावक राकेश यादव, गोपाल अग्निहोत्री, केपी सिंह, लोकराम वर्मा के साथ नामांकन कक्ष पहुंचकर पर्चा भरा। तिलहर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डा. रागिनी सिंह ने पर्चा दाखिल किया। कटरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रस्तावक जगवीर सिंह, सर्वेश तोमर, जदुवीर, सुदेश सिंह मौजूद रहे। तिलहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने प्रस्तावक डीपी सिंह, श्याम नारायण मिश्रा, राजपाल, बहोरन लाल राठौर, रवि मिश्रा के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र भरा।

नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी असलम खां ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अपने प्रस्तावक राजेश्वर सिंह, संजीव राठौर, फैजान अली खां, जमील अहमद के साथ पहुंचे। नगर विधानसभा से सर्व समभाव पार्टी के प्रत्याशी राजीव सक्सेना, तिलहर से निर्दलीय प्रत्याशी अनीश कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया। कटरा से सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने प्रस्तावक रूम सिंह यादव, सतेंद्र सिंह, नरेंद्र गुप्ता, मुताहेद खां के नामांकन पत्र भरा।

पुवायां से बसपा प्रत्याशी गुरवचन लाल ने नामांकन पत्र भरा। उनके साथ प्रस्तावक आफताब, अनिल त्रिवेदी, जितेंद्र तिवारी, दिनेश, डा. राजेश्वर भारती शामिल रहे। ददरौल विधानसभा से सपा प्रत्याशी राममूर्ती सिंह वर्मा ने अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रस्तावक शरद कुमार सिंह, कमल मिश्रा मंगू, इदरीस रहे। जलालाबाद से बसपा प्रत्याशी नीरज मौर्या ने तीन सेट में नामांकन पत्र भरा। वह अपने प्रस्तावक श्यामलाल सागर, नरेंद्र कुमार, सत्यवीर सिंह के साथ पहुंचे। तिलहर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार यादव भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

जलालाबाद के भाजपा प्रत्याशी मनोज कश्यप ने प्रस्तावकों के साथ कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा, वैभव त्रिवेदी, राजकमल बाजपेई रहे। तिलहर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल कादिर ने नामांकन पत्र भरा। उनके साथ प्रस्तावक अमानत उल्ला खां, इबरत अली, शबील हसन, सादिक, नन्हें खां आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें