फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्म रसगुल्लों की डिमांड, मार खाकर लौटे

गर्म रसगुल्लों की डिमांड, मार खाकर लौटे

-रसगुल्ले गरम नहीं थे, इसलिए आवभगत पर सवाल उठा दिया। फिर क्या था। रसगुल्ले परोसने वालों ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। जी हां, यह सब हुआ खीरी जिले के बिजुआ इलाके में। यहां मलूकापुर गांव में शनिवार रात...

गर्म रसगुल्लों की डिमांड, मार खाकर लौटे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Feb 2017 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

-रसगुल्ले गरम नहीं थे, इसलिए आवभगत पर सवाल उठा दिया। फिर क्या था। रसगुल्ले परोसने वालों ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। जी हां, यह सब हुआ खीरी जिले के बिजुआ इलाके में। यहां मलूकापुर गांव में शनिवार रात एक बारात लखीमपुर से आई थी। कुछ बराती नशे में धुत थे। बताते हैं कि जब वे द्वाराचार की रस्म के बाद खाना खाने के लिए गए तो मामला बिगड़ गया। कुछ बारातियों ने इस पर एतराज जताया कि रसगुल्ले गर्म नहीं हैं। पहले जनातियों ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बाराती अड़ गए और ऊल-जलूल कहने लगे तो जनातियों ने उनकी ठुंकाई कर दी। बाराती भी भिड़ गए। फिर क्या था। कुछ देर पहले तक आवभगत में लगे जनातियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुछ बाराती खेतों में जा छिपे तो कुछ भागकर लखीमपुर वापस आ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें