फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्मी में पारा 42 डिग्री पार, चेती सरकार

गर्मी में पारा 42 डिग्री पार, चेती सरकार

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। शासन ने गर्मी को देखते पानी के प्याऊ लगाने और खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए...

गर्मी में पारा 42 डिग्री पार, चेती सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। शासन ने गर्मी को देखते पानी के प्याऊ लगाने और खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए आदेश दिए हैं। गर्मी में पारा 42 डिग्री को पार कर चुका है। शासन ने गर्मी को देख आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइड लाइन तय कर दी हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन ने पूरे प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए कहा है। अपर नगरायुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि प्याऊ बनाने और खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत की व्यवस्था शुरू कर दी है। बिजली जाने के बाद ट्यूबवैलों पर मोबाइल जनरेटर लगाने की व्यवस्था बना ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें