फोटो गैलरी

Hindi Newsशादी के 11 दिन बाद पति के घर से माल-जेवर साफ कर ले गई लुटेरी दुल्हन

शादी के 11 दिन बाद पति के घर से माल-जेवर साफ कर ले गई लुटेरी दुल्हन

लुटेरी दुल्हन की ये कहानी किसी को भी कंपा देगी। पहले तो रिश्ते के नाम पर लड़केवालों से 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। फिर मंदिर में शादी हुई तो 11वें दिन ही नवेली दुल्हन साथियों के साथ ससुराल से माल-जेवर...

शादी के 11 दिन बाद पति के घर से माल-जेवर साफ कर ले गई लुटेरी दुल्हन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Apr 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लुटेरी दुल्हन की ये कहानी किसी को भी कंपा देगी। पहले तो रिश्ते के नाम पर लड़केवालों से 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। फिर मंदिर में शादी हुई तो 11वें दिन ही नवेली दुल्हन साथियों के साथ ससुराल से माल-जेवर समेटकर गायब हो गई। पुलिस ने ठगों के रैकेट से जुड़े गैंग से एक शख्स को हिरासत में ले लिया है मगर लुटेरी दुल्हन फरार है। सावरखेड़ा गांव के स्व. रामलाल के सात बेटे हैं। तीसरे बेटे हरीश की शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं आ रहा था। इस वजह मां सोमवती सेरेशान थी। इसी दौरान चेना मुरारपुर गांव का एक युवक उनके घर आया और उनसे बेटे की शादी कराने का भरोसा दिया। उसने घरवालों को बताया कि लड़कीवाले बहुत गरीब हैं, इसलिए शादी का पूरा खर्च लड़केवालों को ही उठाना पड़ेगा। घरवालों का कहना है कि उस युवक ने शादी के खर्च के नाम पर उनसे 40 हजार रुपए पहले ही ऐंठ लिए। कुछ दिनों बाद युवक ने कि उनके बेटे का रिश्ता बरेली के जोगी नवादा की एक लड़की से तय कर दिया है। वे लोग उनके बेटे को देखने के लिए आ रहे हैं। बाद में वह दो लोगों को साथ उनके घर आया। जिन्होंने खुद को लड़की का भाई और मौसा बताते हुए रिश्ता तय कर दिया। लड़की दिखाने की बात कहने पर उन लोगों ने बरेली के एक मंदिर में उसे लड़की दिखा दी। मंदिर में शादी की, विदा के बहाने लूट 28 मार्च को उन लोगों ने बरेली के किला के पास एक मंदिर में उसकी शादी करा दी। एक सप्ताह पूर्व वे तीनों दुल्हन को बुलाने के लिए उनके घर आए तो सोमवती ने मुहूर्त अच्छा न होने पर बहू को भेजने से इंकार कर दिया। आरोप है कि शुक्रवार की रात वे तीनों एक कार से उनके घर आए और दुल्हन के साथ मिलकर घर में रखे 15 हजार रुपए व एक लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरात समेट कर दुल्हन को अपने साथ ले गए। इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने ठगों की तलाश की। लेकिन उनका कोई पता नहीं मिला। सोमवती ने कार्रवाई के लिए थाना हाफिजगंज थाने में शिकायत की है। । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। रहना सावधान- दूल्हे से शादी के नाम पर पहले ही 40 हजार रुपये ऐंठे - दुल्हन की विदा कराने आए साथी, रात में हो गए गायब- जेवर और नकदी लेकर हुए गायब, एक व्यक्ति हिरासत में

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें