फोटो गैलरी

Hindi Newsकार्टून-कठपुतली देंगे स्वच्छता का पाठ

कार्टून-कठपुतली देंगे स्वच्छता का पाठ

बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कार्टून और कठपुतलियों का सहारा लेगा। बरेली में पहले चरण में मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक का चयन किया गया है। दोनों ब्लॉक को 50-50 हजार रुपये का बजट...

कार्टून-कठपुतली देंगे स्वच्छता का पाठ
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 11 Jan 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कार्टून और कठपुतलियों का सहारा लेगा। बरेली में पहले चरण में मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक का चयन किया गया है। दोनों ब्लॉक को 50-50 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।

केंद्र और राज्य दोनों सरकारें इस समय स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हैं। स्कूलों के माध्यम से गांव-गांव अभियान चलाने की योजना है। सबसे पहले बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे शौचालय तक आए, इसके लिए दीवारों पर छोटा भीम, डोरेमोन के साथ ही जानवरों के स्केच भी बनाए जाएंगे। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि इस बजट से बीईओ ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूल में कार्टून और कठपुतली के प्रोग्राम कराएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें