फोटो गैलरी

Hindi Newsकुवैत भेजने के नाम पर 400 लोगों से ठगी

कुवैत भेजने के नाम पर 400 लोगों से ठगी

कुवैत भेजने के नाम पर धंधेबाजों ने करीब 400 से ज्यादा लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। कई महीने बाद भी जब काम नहीं हुआ तो लोग कंपनी के आफिस आ धमके। वहां से सामान पैक कर भाग रहे दो लोगों को पकड़...

कुवैत भेजने के नाम पर 400 लोगों से ठगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कुवैत भेजने के नाम पर धंधेबाजों ने करीब 400 से ज्यादा लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। कई महीने बाद भी जब काम नहीं हुआ तो लोग कंपनी के आफिस आ धमके। वहां से सामान पैक कर भाग रहे दो लोगों को पकड़ लिया। उन्हें बारादरी थाना पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की आई 20 कार, लैपटाप, दो मोबाइल और 31 हजार रुपये जब्त कर लिए। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।अमरोहा में धनौरा मंडी निवासी सलीम जावेद ने बताया कि चार महीने पहले कुवैत भेजने के नाम पर अखबार में विज्ञापन निकाला गया था। सलीम इसके बाद खान कांप्लेक्स में शाहिद ओवरसीज आफिस में मोनिका, नितिन और अन्य लोगों से मिला। पासपोर्ट और विदेश भेजने के लिए उसने कागजात और 1.80 लाख रुपये दिए। 12 अप्रैल को दोबारा आफिस पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात नितिन और रमनदीप से हुई थी। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट और रुपये मिल जाएंगे। शक होने पर सलीम जावेद ने आफिस की रेकी करनी शुरू कर दी।एक दिन जब वह आफिस पहुंचे तो वहां काम करने वाली मोनिका, प्रज्ञा, शिवानी, नितिन अमनदीप, रमनदीप, निदा खान और साक्षी मिले। आरोपियों ने उसे 20 अप्रैल को आफिस बुलाया। लेकिन उन दिन वहां कोई नहीं मिला। 21 अप्रैल को फोन किया तो आफिस में काम करने वालों ने बताया कि कंपनी मालिक को बता दिया गया है, वही पासपोर्ट और रुपये देंगे। शनिवार 22 अप्रैल को सलीम जावेद आफिस पहुंचा तो देखा सामान पैककर पंजाब निवासी अवधेश शर्मा, उसका ड्राइवर हर्षित पाल भागने की फिराक में थे। दोनों को वहीं दबोचकर बारादरी थाना पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर बारादरी संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें