फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रिंसिपल की दरियादली से जख्मी घोड़े को मिला इलाज

प्रिंसिपल की दरियादली से जख्मी घोड़े को मिला इलाज

जीजीआई कालेज की प्रिंसिपल निरूपमा शर्मा की दरियादली से चलने फिरने से मजबूर जख्मी हालत में घूम रहे एक बेदम घोड़े को इलाज मिल गया। नगर में बंडा रोड पर इस लावारिस जख्मी घोड़े को प्रिंसिपल ने देखा। अपनी...

प्रिंसिपल की दरियादली से जख्मी घोड़े को मिला इलाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जीजीआई कालेज की प्रिंसिपल निरूपमा शर्मा की दरियादली से चलने फिरने से मजबूर जख्मी हालत में घूम रहे एक बेदम घोड़े को इलाज मिल गया।

नगर में बंडा रोड पर इस लावारिस जख्मी घोड़े को प्रिंसिपल ने देखा। अपनी कार से उतरकर वे घोड़े तक पहुंची तो उसके पैर बुरी तरह जख्मी थे। गहरे घाव होने के कारण उनमें कीड़े रेंग रहे थे। प्रिंसिपल ने पहले तो लोगों की मदद से घोड़े को रोड से हटवाकर साइड में कराया। भूखे घोड़े के लिए चारा का प्रबंध किया गया। उसके बाद प्रिंसिपल ने मेनका गांधी की पीपुल्स एनिमल संस्था के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं तक इसका मैसेज भेजा। उन्होंने गाड़ी की व्यवस्था की और जख्मी घोड़े को लेकर बरेली पहुंचीं। उसका प्राथमिक इलाज कराने के बाद उसे अब आईवीआरआई में भर्ती कराया गया है। प्रिंसिपल ने बताया कि यहां इलाज के लिए घोड़े की जान बच जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें