फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर होगी विशेष निगरानी

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर होगी विशेष निगरानी

पीलीभीत के नए एसपी सभाराज यादव ने कहा कि पीलीभीत नेपाल पर विशेष सर्तकता बरती जाएगी। वे इस संबंध में सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक से बात कर अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने गोवध को घृणित बताते हुए इनके...

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर होगी विशेष निगरानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Oct 2016 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत के नए एसपी सभाराज यादव ने कहा कि पीलीभीत नेपाल पर विशेष सर्तकता बरती जाएगी। वे इस संबंध में सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक से बात कर अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने गोवध को घृणित बताते हुए इनके आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाने की बात कही।

सभाराज यादव मंगलवार को अपने आफिस में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, सोमवार को वे बरेली उच्चाधिकारियों से मिलने चले गए। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को मिलने के लिए बुलाया। पत्रकारों ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकवादियों के नेपाल से आने की आशंका है। इसलिए नेपाल सीमा पर चौकसी बरती जाए। सीमा पर सशस्त्र सीमा बल तैनात है, अब इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि आतंकी नेपाल के रास्ते आ सकते हैं। कुशीनगर से लेकर पीलीभीत तक नेपाल की सीमा खुली हुई है। इसलिए सर्तकता बरतने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें