फोटो गैलरी

Hindi Newsइंटर में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न, डीआईओएस को ज्ञापन

इंटर में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न, डीआईओएस को ज्ञापन

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान गुरुवार को चित्रकला प्राविधिक विषय की परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे गए। छात्र इसको लेकर डीआईओएस से मिले और ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की।...

इंटर में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न, डीआईओएस को ज्ञापन
Fri, 24 Mar 2017 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान गुरुवार को चित्रकला प्राविधिक विषय की परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे गए। छात्र इसको लेकर डीआईओएस से मिले और ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना है कि इससे 20 नम्बर के प्रश्न छूट गए हैं। जो स्लेबस मेल पर दिया गया है उससे हटकर कई प्रश्न कक्षा 11 के आ गए हैं। खास बात यह है कि परेशान छात्रों का ज्ञापन डीआईओएस कार्यालय में बोर्ड परीक्षा का काम देख रहे कर्मचारियों ने लेने से मना कर दिया। इससे छात्रों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।डीआईओएस कार्यालय पहुंचे छात्र दिग्विजय वर्मा, विनय सिंह, निर्मल वर्मा, मेहताब अली, आदर्श अवस्थी, चमन कुमार रस्तोगी, सचिन वर्मा, आकाश वर्मा, विकास वर्मा, दीपेश कुमार वर्मा, भोपाल सिंह वर्मा आदि ने डीआईओएस को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि उवह सभी सावित्री देवी महेश प्रसाद कन्या इटर कालेज बैरागर में परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को चित्रकला प्राविधिक प्रथम पत्र की परीक्षा हुई। इसमें पुराने पैटर्न पर ही प्रश्नपत्र दे दिया गया। इस प्रश्नपत्र में संदर्भ चित्र 12 अंक, दीर्घवृत्त, क्षेत्रफल छह अंक आदि पाठ्यक्रम से अलग से आए हैं। इससे हल करने में दिक्कत हुई। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें