फोटो गैलरी

Hindi Newsआठ तेल माफियाओं पर शिकंजे की तैयारी

आठ तेल माफियाओं पर शिकंजे की तैयारी

लड़ाकू विमान के तेल चोरी मामले में टैंकर चालक, हेल्पर समेत आठ तेल माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की तैयार कर ली है। साथ ही गुजरात की मातेश्वरी ट्रांसपोर्टस कंपनी और टैंकर ब्लैक...

आठ तेल माफियाओं पर शिकंजे की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 May 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लड़ाकू विमान के तेल चोरी मामले में टैंकर चालक, हेल्पर समेत आठ तेल माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की तैयार कर ली है। साथ ही गुजरात की मातेश्वरी ट्रांसपोर्टस कंपनी और टैंकर ब्लैक लिस्टेड किए जाएंगे। बुधवार शाम पुलिस ने आंवला तेल डिपो के बाहर टैंकर (जीजे 05 एवी 2245) से एटीएफ तेल चोरी करते पकड़ा था। टैंकर में 120 लीटर तेल था। मौके से चालक शिव बहादुर और हेल्पर शीशपाल पकड़े गए थे। हालांकि पड़ोसी गांव नगरिया सतन के तेल माफिया संजीव, दिलीप, छुन्नू, टैंकर मालिक भरत पटेल और पार्टनर रंजन पुलिस के हाथ नहीं आए। शिव बहादुर ने बताया कि वह डिपो से 20 हजार लीटर एटीएफ 50 तेल लेकर एयरफोर्स को चला, तभी रास्ते में तेल माफियाओं ने घेर लिया। गुरुवार को आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर अवधेंद्र कुमार सिंह ने डीएम को रिपोर्ट भेजी। इसमें सभी आरोपियों के नाम खोले गए हैं। डीएम के आदेश पर शुक्रवार को वस्तु अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें