फोटो गैलरी

Hindi Newsपीलीभीत-मझोला ट्रैक का मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

पीलीभीत-मझोला ट्रैक का मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

पीलीभीत से मझोला तक बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन जल्दी ही शुरू होगा। इसके लिए शुक्रवार को इस ट्रैक का मुख्य रेल संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश ने ब्राडगेज के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने...

पीलीभीत-मझोला ट्रैक का मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Mar 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत से मझोला तक बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन जल्दी ही शुरू होगा। इसके लिए शुक्रवार को इस ट्रैक का मुख्य रेल संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश ने ब्राडगेज के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक पर अधूरे कार्यों को सीआरएस निरीक्षण से पहले हर हाल में पूरे कराने के निर्देश दिए।पीलीभीत-टनकपुर तक 61 किलोमीटर लंबे रेल खंड को बड़ी लाइन में बदलने का काम अब अंतिम चरण में है। इस रेल खंड में पीलीभीत से मझोला तक 24 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ब्राडगेज का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। एनईआर के जीएम ने दो महीने पहले पीलीभीत से मझोला तक मार्च में ट्रेन चलाने की बात कही थी। रेल अधिकारी तब से ही इस ट्रैक पर बीजी का काम पूरा कराने में जुटे हुए थे। इस ट्रैक पर ट्रेन संचालन शुरू करने के लिए 21 को सीआरएस निरीक्षण की तारीख निर्धारित हो चुकी है। अधिकारी उनके निरीक्षण से पहले इस ट्रैक पर बचे हुए सभी कार्य तेजी से पूरा करा रहे हैं। शुक्रवार को गोरखपुर से मुख्य सुरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण को सुबह 11 बजे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने यहां चल रहे ब्राडगेज के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक के बाद वह स्टेशन से तीन मोटर ट्रालियों के साथ ट्रैक का निरीक्षण को निकल गए। ट्रैक पर वह सभी जगह क्रासिंग पर रुके। यहां उन्होंने गेट मैन से माडर्न तकनीकि वाले फाटक को आपरेट करने संबंधी जानकारी ली। उनका काफिला न्यूरिया स्टेशन पर रुका। यहां भी उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह मझोला को रवाना हो गए। यहां भी उन्होंने ब्राडगेज के कार्य देखे। अधूरे कार्यों को उन्होंने सीआरएस निरीक्षण से पहले पूरे कराने का अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल संरक्षा अधिकारी सीएल शाह, उप मुख्य अभियंता निर्माण राजीव अग्रवाल, अधिशासी अभियंता निर्माण एके सिंह सहित ब्राडगेज के कई अधिकारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें