फोटो गैलरी

Hindi Newsफोटो हुई वायरल तो जागा महकमा, लगी तगड़ी क्लास

फोटो हुई वायरल तो जागा महकमा, लगी तगड़ी क्लास

एसपी एस चनप्पा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के ग्राउंड पर पीवीआर (100 नंबर पुलिस) की परेड कराई। परेड में पुलिसकर्मी खूब दौड़े। इसके बाद पीवीआर के साथ एसपी ने बैठक की। बैठक में उनको अनुशासन का पाठ पढ़ाया...

फोटो हुई वायरल तो जागा महकमा, लगी तगड़ी क्लास
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 05 May 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी एस चनप्पा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के ग्राउंड पर पीवीआर (100 नंबर पुलिस) की परेड कराई। परेड में पुलिसकर्मी खूब दौड़े। इसके बाद पीवीआर के साथ एसपी ने बैठक की। बैठक में उनको अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि 100 नंबर अपने काम में लापरवाही न करे। जहां से उनके पास काल आती है, वहां वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। अगर कहीं लपरवाही पाई जाती है तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी एस चनप्पा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में पीवीआर के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने उनकी समस्याएं जानी और अनुशासन में रहकर काम करने की हिदायत दी। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी साफ वर्दी में रहे। अगर किसी की वर्दी ठीक न पाई गई तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी। एसपी ने 100 की गाड़ियों को दिए गए किट और अन्य सामान को भी चेक किया। ज्यादातर गाड़ियों में एसपी को सब ठीक-ठाक मिला। जिसके पास किट दुरुस्त नहीं थी उनको तुरंत सामान मुहैया कराने को कहा। एसपी ने कहा कि पीवीआर ठीक से काम करे और जनता का भरोसा जीते। किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए। एसपी ने अभी हाल ही में हुई सवारियां ले जाने वाली घटना का जिक्र किया। हिदायत दी कि अगर अब इस तरह की कोई शिकायत आई तो पुलिसकर्मी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इसके बाद एसपी ने खुद परेड ग्राउंड में खड़े होकर पुलिसकर्मियों की परेड कराई। इसमें पीवीआर के जवाब खूब दौड़े। कुछ जवान हांफते हुए नजर आए। गनीमत रही कि कोई भी पुलिसकर्मी ग्राउंड पर गिरा नहीं। इस मौके पर एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ मितौली निष्ठा उपाध्याय, आरआई समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें