फोटो गैलरी

Hindi Newsलापरवाह और सुस्त अधिकारियों की प्रभारी मंत्री ने ली क्लास

लापरवाह और सुस्त अधिकारियों की प्रभारी मंत्री ने ली क्लास

जिला योजना की बैठक में योगी सरकार का एजेंडा साफ दिखाई दिया। लापरवाह और सुस्त अधिकारियों की प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने जमकर क्लास ली। बीजेपी के विधायकों ने अफसरों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।...

लापरवाह और सुस्त अधिकारियों की प्रभारी मंत्री ने ली क्लास
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला योजना की बैठक में योगी सरकार का एजेंडा साफ दिखाई दिया। लापरवाह और सुस्त अधिकारियों की प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने जमकर क्लास ली। बीजेपी के विधायकों ने अफसरों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कृषि और बिजली और ग्राम्य विकास के अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने सुधारने की नसीहत दी तो कई अफसरों की स्मार्ट प्रजेंटेशन पर तारीफ भी की। मंत्री ने सड़क, बिजली, स्कूल और अस्पतालों की व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करने की हिदायत दी। प्रभारी मंत्री ने 462.19 करोड़ की जिला योजना पर मुहर लगा दी। गुरुवार को विकास भवन सभागार में ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक हुई। सबसे पहले डिप्टी डायरेक्टर एचएन सिंह ने प्रजेंटेशन दिया। मंत्री ने डीडी से तिल के रेट पूछ लिए तो वे नहीं बता पाए। कृषि विभाग ने किसानों को ट्रेनिंग के नाम पर 4.56 लाख का खर्च दिखा दिया। ट्रेनिंग कहां हुई, कितने किसानों को दी गई, इसका जवाब डीडी नहीं दे सके। कृषि यंत्र बांटने में लापरवाही की विधायकों ने शिकायत की। पाठक ने डीडी कृषि से खर्च का पूरा रिकार्ड पेश करने को कहा। साथ ही न सुधारने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बोरिंग योजना में गड़बड़ी की शिकायत नवाबगंज विधायक केसर सिंह ने की। प्रभारी मंत्री ने नलकूप एक्सईन को हड़काया। गांव के खराब हैंडपंप का मामला भी गूंजा। जल निगम को हैंडपंप सुधारने के निर्देश दिए। अमीरों को प्रधानमंत्री आवास देने का मामला मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने उठाया। पीडी डीआरडीए से जवाब तलब किया गया। विधायकों ने बने लाभार्थियों के पक्के मकान तक दिखाने का दावा किया। प्रभारी मंत्री ने डीएम को जांच कराने के आदेश दिए। पाठक ने पीडब्ल्यूडी एक्सईन को हर हाल में 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की शिकायत पर सीएमओ को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। अस्पतालों में डाक्टर और स्टाफ की कमी पूरा कराने का भरोसा दिया। अस्पतालों में खराब मशीनों को लेकर शहर विधायक अरुण कुमार ने सीएमओ को घेरा। बैठक में बीजेपी के सात विधायक, जिपं अध्यक्ष संजय सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, वसीम बरेलवी, डीएम पिंकी जोवल और सीडीओ सत्येंद्र कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें