फोटो गैलरी

Hindi Newsघर से मैं मां की दुआ लेके चला हूं

घर से मैं मां की दुआ लेके चला हूं

शहर के ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर सोमवार की रात बाल कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें स्थानीय बाल कवियों ने अपनी रचनाएं पेश कर लोगों को देर रात तक गुदगुदाया। मुख्य अतिथि नवोदय इंटर कालेज के प्रबंधक हरद्वारीलाल...

घर से मैं मां की दुआ लेके चला हूं
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर सोमवार की रात बाल कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें स्थानीय बाल कवियों ने अपनी रचनाएं पेश कर लोगों को देर रात तक गुदगुदाया। मुख्य अतिथि नवोदय इंटर कालेज के प्रबंधक हरद्वारीलाल वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष आनन्द प्रकाश शुक्ल और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। हास्य कवि सौम्य अग्निहोत्री ने अपनी रचना पढ़ी-तलाश है एक कवित्री की, जो पहना सके वरमाला, अपने मित्रों के हालातों को यह विचार है बना डाला। जीशान अंसारी ने सुनाया-हर दर्द यारों में दवा लेके चला हूं और मुझको यकीन है, रहूंगा मैं कामयाब क्यों घर से मैं मां की दुआ लेके चला हूं। दीपक गुप्ता ने कहा-एक इंच भी नहीं मिलेगा कश्मीरी गलियारों से, छीनेंगे हम पाक उन्हीं का पाक के ठेकेदारों से। बाल कवित्री नीरज कुमारी ने अपनी रचना पेश की-छोड़ सब मोह ममता लेकर आज चिरविदा। नाजिया ने कहा-इस चांद सी सूरत पर मर जाऊं फिदा होकर। नीलाम्बुज शुक्ल ने अपनी रचना पढ़ी-तेरी यादों में रातों सिसकते रहे, हम तो इजहार में ही झिझकते रहे, तुमने खुद को बनाया है मायावती, हमको तुम ईवीएम ही समझते रहे। सेहरान अली ने अपनी रचना पढ़ी-हम सीधे साधे लोग जमाने के काम आए, जो कर बने तो सबको हंसाने के काम आए। मृदुल अग्निहोत्री ने यूं कहा-उनकी ही नगरी रहूं करुं मैं उनकी बात, उनके ही गुणगान से गुजरें दिन व रात। इसके अलावा हितेश पांडेय, अंकित मौर्य, जीशान अहमद, रजत कनौजिया पवनेश यादव, व्योमेश पटेल, शशांक फतेहपुरी, कुंवर आनन्द, सृजन पांडेय, अरुण सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी, प्रिंस गुप्ता, अभिषेक निष्कर्ष, अभिषेक अवस्थी ने काव्यपाठ किया। बाक्समेला मंच पर इनको मिला सम्मान-ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर सोमवार को आशीष शुक्ला, अब्दुल लतीफ, प्रमोद कुमार शुक्ल, सौरभ दीक्षित, ओमशंकर राजपूत, जयलाल वर्मा, गंगाराम शाह, बृजकिशोर शाह, शिवसागर लाल वर्मा, डॉ. मुकेश वर्मा, कृष्ण गोपाल राजपूत, विजय यादव, अनूप गुप्ता, नीरज मिश्र को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने फूल मालाओं से लाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।यह लोग रहे मौजूद-चैती मेला मंच पर ईओ/एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी, नानक चन्द्र वर्मा, श्रीकांत तिवारी, आनन्द सोनी, मेवालाल, प्रेमा पांडेय, राजेश वर्मा, जमाल अहमद राईन, आशीष अवस्थी, रफी अहमद, अरविंद पांडेय, केवीएन तिवारी, इशहाक अली, महेन्द्र वर्मा, अशोक जोशी, रामकृष्ण गुप्त, विवेक पांडेय, डॉ. वेदप्रकाश अग्निहोत्री, मयंक दीक्षित, राजेश बाजपेई, निरेन्द्र कुमार धाकड़े, उमाशंकर वर्मा, अजय वर्मा, ललित वर्मा, श्रेष्ठ रस्तोगी, अशोक कुमार, प्रेम प्रकाश पाठक, विशाल शुक्ल, संजीव दीक्षित, फैयाज अली, बलराम पांडेय, श्रीषचन्द्र त्रिपाठी, रामेन्द्र गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, वैभव त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें