फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवती को सरेराह अगवा कर गैंगरेप

युवती को सरेराह अगवा कर गैंगरेप

गोला कोतवाली से एक युवती का कुछ लोग सरेराह असलहों के बल पर चौपहिया वाहन से अपहरण कर ले गए। रास्ते में उसे नशीली चीज पिला दी और वह बेहोश हो गई। मंगलवार की सुबह लड़की अचेत हालत में पुलिस को मिली। युवती...

युवती को सरेराह अगवा कर गैंगरेप
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गोला कोतवाली से एक युवती का कुछ लोग सरेराह असलहों के बल पर चौपहिया वाहन से अपहरण कर ले गए। रास्ते में उसे नशीली चीज पिला दी और वह बेहोश हो गई। मंगलवार की सुबह लड़की अचेत हालत में पुलिस को मिली। युवती ने पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है।गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक युवती का कहना है कि वह सोमवार को गोला के बाजार गई थी। वहां से पैदल लौट रही थी कि कस्बे के बाहर खुटार रोड से युवती को कुछ लोग असलहा लगाकर चौपहिया वाहन में उठा ले गए। युवती का कहना है कि उन लोगों ने उसे कोई नशीली चीज पिला दी और नशा सुंघाया भी। इससे उसे बेहोशी आ गई। युवती मंगलवार सुबह फरधान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास डायल 100 की गाड़ी को बेहोश पड़ी मिली। युवती की मां ने गोला कोतवाली में तहरीर देकर बेटी के अपहरण और गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि चौपहिया वाहन पर सवार लोगों ने उसकी बेटी अपहरण कर लिया और फरधान थाना क्षेत्र में लालपुर बैरियर के निकट उसे बेहोशी की हालत में डाल दिया। जब लड़की को होश आया तो उसने किसी तरह फोन कर सूचना दी। तब उसे अस्पताल भिजवाया गया। महिला का आरोप है कि उनकी बेटी से हैदराबाद थाना क्षेत्र के देवीपुर निवासी राजीव, परमेश्वर, अनिल व एक अन्य व्यक्ति ने सामूहिक दुराचार किया है। पुलिस ने ज्ञान देवी की तहरीर पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गोला कोतवाली प्रभारी एके सिंह का कहना है कि मामला प्रथमदृष्टया रंजिश का लग रहा है। युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।------------दो थानों के बीच उलझा रहा मामलायुवती को बरामद कर पुलिस ने फरधान के सीएचसी में भर्ती करा दिया। यहां युवती का इलाज हुआ और फिर मेडिकल के लिए महिला अस्पताल भेज दिया। मामला सामने आने पर पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं थी। इस लिहाज से लड़की के बयान के आधार पर फरधान पुलिस ने मामला गोला कोतवाली क्षेत्र का बताया। फरधान पुलिस का कहना था कि अपहरण गोला कोतवाली क्षेत्र से हुआ है। इसलिए इस मामले को गोला पुलिस देखे। उधर गोला पुलिस का कहना था कि लड़की की बरामदगी फरधान में हुई है। इसी रस्सकसी में लड़की का मेडिकल कराने किसी थाने की पुलिस साथ नहीं गई। लड़की के घरवाले उसे लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गए, वहां डॉक्टरों ने मेडिकोलीगल के लिए पुलिस रिपोर्ट की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें