फोटो गैलरी

Hindi Newsबदायूं में ग्लेडियोलस की खेती करेंगे किसान

बदायूं में ग्लेडियोलस की खेती करेंगे किसान

बदायूं के किसानों को गेंदा गुलाब की खेती के साथ ही उद्यान विभाग ग्लेडियोलस की खेती कराएगा। किसान ग्लेडियोलस को मुनाफे की खेती मान रहे है। क्योंकि शादी समारोह हो या विदाई समारोह में ग्लेडियोलस के...

बदायूं में ग्लेडियोलस की खेती करेंगे किसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 08 Jan 2017 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं के किसानों को गेंदा गुलाब की खेती के साथ ही उद्यान विभाग ग्लेडियोलस की खेती कराएगा। किसान ग्लेडियोलस को मुनाफे की खेती मान रहे है। क्योंकि शादी समारोह हो या विदाई समारोह में ग्लेडियोलस के फूलों से तैयार बुकों की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में उद्यान विभाग ने अनुदान देकर किसानों को ग्लेडियोलस की खेती कराने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ग्लेडियोलस की खेती पर छोटे किसानों को एक हेक्टेयर पर 60 हजार और बड़े किसानों को 37 हजार 500 का अनुदान दिया जाएगा। डीएचओ आरएन वर्मा ने बताया कि ग्लेडियोलस की खेती करने को इच्छुक किसान प्रार्थना पत्र देकर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें