फोटो गैलरी

Hindi Newsनौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर पांचवे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना

नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर पांचवे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना

मेडिकल कालेज में नौकरी व पूर्ण मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने में मौजूद किसानों ने कहा कि उनकी मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन समय तक धरना जारी रहेगा।...

नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर पांचवे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 May 2017 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल कालेज में नौकरी व पूर्ण मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने में मौजूद किसानों ने कहा कि उनकी मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन समय तक धरना जारी रहेगा।

धरना स्थल पर किसानों के साथ खड़े भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरिप्रताप सिंह राठौड़ ने किसानों से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की। उन्होंने कहा कि जेठ माह की तपती धूप में धरनारत किसानों की आवाज को शासन प्रशासन द्वारा महत्व न देना चिंताजनक है। किसानों के साथ छल किया गया है। किसानों की पूर्ण मुआवजे व नौकरी की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि गैर जिले के लोगों को नौकरी देने का भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान विरोध करेगा। धनपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, जितेश, रक्षपाल सिंह, अमित कुमार सिंह, हरीओम, भारत सिंह, छोटे लाल, महेंद्र, गंगाराम, राजवीर, अजित, कैलाश मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें