फोटो गैलरी

Hindi Newsजंगल से निकले बारह सिंगा को कुत्तों ने नोंच डाला

जंगल से निकले बारह सिंगा को कुत्तों ने नोंच डाला

शाहगढ़ रेलवे स्टेशन के पास आ गया बारह सिंगा

जंगल से निकले बारह सिंगा को कुत्तों ने नोंच डाला
Sat, 27 May 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जंगल से निकलकर आए बारह सिंगा को कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला। इससे वह गंभीररुप से घायल हो गया। बमुश्किल दो युवकों ने कुत्तों से बारह सिंगा को बचाया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है।उमस भरी गर्मी में जंगल से वन्यजीवों का निकलना शुरू हो गया है।

बारह सिंगा, चीतल आदि छोटे जानवर पानी आदि के चक्कर में भटककर आबादी में पहुंच जाते हैं। गुरुवार की रात एक बारह सिंगा जंगल से भटककर शाहगढ़ स्टेशन के पास पहुंच गया। इस बीच उसपर कुत्तों की नजर पड़ गई। उन्होंने बारह सिंगा को बुरी तरह नोंचकर घायल कर दिया। वहां से गुजर रहे श्रीपाल और बलवंत सिंह ने कुत्तों को भगाकर बारह सिंगा की जान बचाई। उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि बारह सिंगा को जंगल में छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें