फोटो गैलरी

Hindi Newsशाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में किया प्रतिभाग

शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में किया प्रतिभाग

बचपन स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिताओं का अयोजन स्पोर्टस स्टेडियम हथौड़ा में हुआ। जिसमें नन्हे मुन्नो ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ...

शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में किया प्रतिभाग
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Dec 2016 12:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बचपन स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिताओं का अयोजन स्पोर्टस स्टेडियम हथौड़ा में हुआ। जिसमें नन्हे मुन्नो ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक रामनरेश यादव व प्रधानाचार्या निधि बहल ने रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रीनर्सरी से केजी तक के बच्चों ने टॉफी रेस, रिले रेस, बनाना रेस में प्रतिभाग किया। जिसमें राघव, इफरा, शाद, श्रेष्ठ, याफी, रिषभ, उज्जवल, सागर, उत्कर्ष, हमाद आदि प्रथम रहे। कक्षा एक से छह के लिए लेमन रेस, रिले रेस, टाफी रेस, चेस, स्कीपिंग, बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा एक के देवांश, आरव, अररुला, रिदिमा रही। कक्षा दो के अर्थव, प्रणव, तनिष्क, आदिति, तनिसा ने पहला स्थान पाया। इसी तरह कक्षा तीन के आर्यन, शौर्य, तृप्ति प्रथम रहीं। कक्षा 4, 5, 6 की आकांक्षा, रूबी, सान्या, वैशाली, शिवानी, अग्रिमा, स्वरित, आयुष, आकर्ष, अनन्या, अनामिका, पल्लवी, देवांशी पहले स्थान पर रहीं। इस मौके पर प्री प्राइमरी में आफिया, भावना शिवांगी, अमन, पारुल, तृप्ति यादव, सीमा, आफरीन, इलमा, आकांक्षा का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें