फोटो गैलरी

Hindi Newsअवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाए थानाध्यक्ष

अवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाए थानाध्यक्ष

पुलिस अनुमंडल बेलहर के डीएसपी पीयूषकांत ने बेलहर थानाध्यक्ष को यहां हो रहे धडल्ले से अवैध बालू उठाव पर अविलंब अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएसपी ने बताया कि बेलहर के...

अवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाए थानाध्यक्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अनुमंडल बेलहर के डीएसपी पीयूषकांत ने बेलहर थानाध्यक्ष को यहां हो रहे धडल्ले से अवैध बालू उठाव पर अविलंब अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएसपी ने बताया कि बेलहर के बदुआ नदी के पचरूखी सह मथुरा घाट से प्रतिदिन पचासों ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। लेकिन उसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आज भी उन्होंने नदी में करीब 15 ट्रैक्टरों को एक साथ बालू उठाव करते देखा है। इसके बाद बेलहर थानाध्यक्ष को उन्होंने बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टरों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीएसपी ने कहा कि बेलहर के बदुआ नदी से इस तरह हो रहे अवैध बालू के उठाव के बारे में एसपी को भी व्हाट्स ऐप पर जानकारी दे रहे हैं। डीएसपी पीयूषकांत ने शनिवार को बेलहर थाना का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कांडों के अभिलेखों की जांच की। उन्होंने थाना के अधिकारियों को लंबित कांडों का त्वरित निश्पादन करने, नक्सल गतिविधि और अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती करने और चौकसी बरतने का निर्देश दिया। डीएसपी ने कहा कि बेलहर के बदुआ नदी से अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। ओवरलोड बालू लदे वाहनों की पकड धकड भी तेज की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें