फोटो गैलरी

Hindi Newsसुखद व गौरवशाली होता है मेहनत का फल : बीएसए

सुखद व गौरवशाली होता है मेहनत का फल : बीएसए

प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबाष गुप्त ने बुधवार को बीआरसी बांसडीह के परिसर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2017 में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर के...

सुखद व गौरवशाली होता है मेहनत का फल : बीएसए
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 17 May 2017 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबाष गुप्त ने बुधवार को बीआरसी बांसडीह के परिसर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2017 में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर के चयनित 11 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बच्चों को बीएसए ने स्कूल बैग, पाठ्यसामग्री किट व पुस्तकें दीं। चन्द्रशेखर मैराथन समिति तथा मिशन शिक्षण संवाद द्वारा भी छात्रों को सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी बीएसए ने कहा कि कर्मठता व लगन से किये गये सकारात्मक कार्य का प्रतिफल भी हमेशा सुखद व गौरवशाली होता है। कहा कि दियराचंल के अन्तिम छोर पर स्थित तथा विषम परिस्थितियों के बावजूद परिषदीय स्कूल के बच्चों ने अपना झण्डा बुलन्द किया है। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक आशुतोष तोमर व शिक्षकों को कर्मठता से किये गये अध्यापन कार्य के लिए बधाई दी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अध्यापन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी की ओर ध्यान देना चाहिए। बीएसए ने छात्र-छात्राओं मंजू, रमिता, बेबी, पूजा, प्रियंका, रंजना, रम्भा, धनजी व श्रवण कुमार को सम्मानित किया।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष केके सिंह, अब्दुल जलील, ओंकार नाथ पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, एहसानुल हक, सन्तोष चन्द्र तिवारी, जयप्रकाश, सन्तोष चौबे, नन्दलाल मौर्य, जय सिंह, चन्द्रकांत पाठक, बालेश्वर वर्मा, अजीत सिंह, निर्भय सिंह, सुनील गुप्ता, अरविन्द कुमार, अनिता, प्रदीप यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें