फोटो गैलरी

Hindi Newsशार्ट-सर्किट से स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच में आग

शार्ट-सर्किट से स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच में आग

शहर के मालगोदाम रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सिटी शाखा में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लग गयी। अंदर से धुआं निकलता देख लोगों ने बैंक के अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में ही मौके...

शार्ट-सर्किट से स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच में आग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मालगोदाम रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सिटी शाखा में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लग गयी। अंदर से धुआं निकलता देख लोगों ने बैंक के अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में ही मौके पर फायर टैंकर पहुंच गया। तब तक आग खुद-ब-खुद लगभग शांत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर बैंक स्टाफ के साथ ही चौकी प्रभारी ओक्डनेगंज सत्येन्द्र राय मौके पर पहुंच गये। उनके अनुसार मुख्य गेट से सटे लगाये गये बिजली के मीटर के पास हुई शार्ट-सर्किट से आग लग गयी थी। संयोग की बात यह रही कि आग पर लोगों की नजर तत्काल पड़ गयी। आग से सिर्फ बिजली के तार ही जले। बैंक के लोगों का कहना था कि सोमवार को बिजली विभाग की ने नया मीटर लगाया था। कर्मचारियों ने मीटर के पास कमजोर तार जोड़ दिया था, जिसके चलते यह घटना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें