फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रधान को धमकाने पर एफआईआर दर्ज

प्रधान को धमकाने पर एफआईआर दर्ज

अमोली गांव के प्रधान ने वन विकास निगम के स्केलर पद पर तैनात कर्मी पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद दो गांवों में तनातनी का...

प्रधान को धमकाने पर एफआईआर दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Apr 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अमोली गांव के प्रधान ने वन विकास निगम के स्केलर पद पर तैनात कर्मी पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद दो गांवों में तनातनी का माहौल पैदा हो गया है।अमोली गांव के प्रधान दिनेश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वे गांव में विकास कार्य का निरीक्षण करने गए थे। बाड़ीखेत गांव के भुवन चंद्र कांडपाल ने उनका रास्ता रोक लिया। वह मारपीट को उतारू हो गए। गाली-गलौच करने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने जान को खतरा बताया। एसपी सुखबीर सिंह ने बताया कि मामले में कौसानी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी वन विकास निगम में स्केलर पद पर खड़केश्वर टाल, सोमेश्वर में तैनात हैं। उनके खिलाफ धारा 323/504/506/341 में कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें