फोटो गैलरी

Hindi Newsआजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रदेश सरकार कर रही अनदेखी

आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रदेश सरकार कर रही अनदेखी

आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को कुंवर सिंह पार्क में हुई। जिलाध्यक्ष शारंगधारी यादव ने कहा कि अनुदेशकों व पर्यवेक्षकों को स्थाई रुप से सरकारी सेवा में...

आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रदेश सरकार कर रही अनदेखी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Nov 2016 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को कुंवर सिंह पार्क में हुई। जिलाध्यक्ष शारंगधारी यादव ने कहा कि अनुदेशकों व पर्यवेक्षकों को स्थाई रुप से सरकारी सेवा में नियुक्त करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था। जिसका प्रदेश सरकार अनदेखी कर रही है। 12 नवम्बर को लखनऊ में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सीता राम यादव ने कहा कि याचिका से वंचित आनुदेशक दस नवम्बर तक अपने सभी वांछित प्रमाण पत्र की छाया प्रति उपलव्ध करा दें। संगठन मंत्री लालसा प्रसाद यादव व जिला सचिव अशोक कुमार ने अनुदेशकों को एक जुट रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंशा राम, अरविंद, रामवृक्ष, रमेश, सत्यभामा, बिन्दू भारती, राजू गुप्ता, कुसुमलता, उदयभान, राधेश्याम, मूलचंद, मेवालाल, शिववचन, हरिकेश, ओम प्रकाश सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें