फोटो गैलरी

Hindi Newsकोटे के विवाद में दो की हत्या, हत्यारोपियों के घर पर तोड़फोड़

कोटे के विवाद में दो की हत्या, हत्यारोपियों के घर पर तोड़फोड़

रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकनेउवा गांव में रविवार की देर रात कोटे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में लाठी-डंडे का जम कर प्रयोग हुआ। इस घटना...

कोटे के विवाद में दो की हत्या, हत्यारोपियों के घर पर तोड़फोड़
Mon, 29 May 2017 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकनेउवा गांव में रविवार की देर रात कोटे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में लाठी-डंडे का जम कर प्रयोग हुआ। इस घटना में एक पक्ष के दो लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपियों के घर पर तोड़-फोड़ के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सरकारी कोटे की दुकान को लेकर गांव में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। गांव के यादव व चौहान बस्ती के लोग कोटे को लेकर अक्सर ही मारपीट पर आमदा हो जाते है। रविवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे कोटे का विवाद भड़क उठा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज से हुई विवाद की शुरूआत कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 40 वर्षीय सुदर्शन चौहान और 36 वर्षीय मुन्नी राम की मौके पर ही लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं घटना में राजू चौहान पुत्र शिवसागर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर देर रात रानी की स राय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया। अस्पताल पर भी रात में घंटों हंगामे की स्थिति देखने को मिली। वहीं घटना के बाद हमलावर पक्ष गांव छोड़ कर फरार हो गया। घायल पक्ष के लोगों ने रात में हमलावर पक्ष के घरों पर पहुंच कर तोड़फोड़ भी की। गांव में स्थित अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। गांव व अस्पताल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी अजय साहनी ने बताया कि हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है । जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें