फोटो गैलरी

Hindi News21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास

21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास

फरारी ने एक खास मकसद के लिए तैयार की गई लोकप्रिय हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ला फरारी की 500वीं यूनिट को नीलाम कर दिया है। इस नीलामी में कंपनी को करीब 47.7 करोड़ रूपए ( 7,000,000 डॉलर) मिले हैं। carde

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 12:27 PM

फरारी ने एक खास मकसद के लिए तैयार की गई लोकप्रिय हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ला फरारी की 500वीं यूनिट को नीलाम कर दिया है। इस नीलामी में कंपनी को करीब 47.7 करोड़ रूपए ( 7,000,000 डॉलर) मिले हैं। cardekho.com  के मुताबिक नीलामी की राशि इसकी वास्तविक कीमत 1.3 मिलियन डॉलर (8.7 करोड़ रूपए) से करीब 5 गुना ज्यादा है। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल इटली में आए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए करेगी।

500वीं ला फरारी नीलामी के जरिये बिकने वाली अब तक की ना केवल सबसे महंगी कार है, बल्कि नीलामी में बिकने के लिए आई 21वीं सदी की सबसे अधिक कीमत वाली कार भी है।

डिजायन के मामले में यह पुरानी ला फरारी जैसी ही है। हालांकि इसके एक्सटीरियर और केबिन में मामूली सा बदलाव हुआ है।

21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास1 / 2

21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास

इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 6.3 लीटर का वी-12 इंजन लगा है जो 789 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 120 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर भी काम करती है जिसकी मदद से यह इंजन कुल 949 पीएस की पावर के साथ 900 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है। यह स्पोर्ट्स कार तीन सेकंड से भी कम वक्त में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पा लेती है।

21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास2 / 2

21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास