फोटो गैलरी

Hindi Newsमर्सिडीज की ‘मेबैच-6’ 4 सेकेंड पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार

मर्सिडीज की ‘मेबैच-6’ 4 सेकेंड पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार

लग्जरी गाड़ी बनाने वाली मर्सिडीज ने गुरुवार को पेरिस ऑटो शो 2017 में नई गाड़ी ‘मर्सिडीज मेबैच-6’ की कंसेप्ट कार पेश की है।  लगभग दो करोड़ कीमत वाली इस गाड़ी का उत्पादन कंपनी 2017 में...

मर्सिडीज की ‘मेबैच-6’ 4 सेकेंड पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार
एजेंसीFri, 30 Sep 2016 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लग्जरी गाड़ी बनाने वाली मर्सिडीज ने गुरुवार को पेरिस ऑटो शो 2017 में नई गाड़ी ‘मर्सिडीज मेबैच-6’ की कंसेप्ट कार पेश की है। 

लगभग दो करोड़ कीमत वाली इस गाड़ी का उत्पादन कंपनी 2017 में शुरू होगा। बेहद आरामदायक दिखने वाली इस गाड़ी के इंजन की ताकत 750 हॉर्सपावर है। रफ्तार पसंद लोगों का इसमें खास ख्याल रखा गया है। यह कार पहले चार सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। 

यही नहीं इसे 250 किमी की रफ्तार में भी कार का बैलेंस नहीं बिगड़ेगा। कार का इंटीरियर इतना शानदार है कि यह ‘लाउंज’ का एहसास दिलाता है। माना जा रहा है कि मर्सिडीज इस  कार के जरिय रोल्स रॉयस की स्पोर्टिंग कारों को टक्कर देगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें