फोटो गैलरी

Hindi Newsऔरंगाबाद में आंधी पानी के दौरान गिरा ठनका,दो की मौत

औरंगाबाद में आंधी पानी के दौरान गिरा ठनका,दो की मौत

औरंगाबाद। संवाद सूत्र। औरंगाबाद जिले में मंगलवार की अहले सुबह आंधी पानी दौरान हुए वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में...

औरंगाबाद में आंधी पानी के दौरान गिरा ठनका,दो की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 May 2017 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद। संवाद सूत्र। औरंगाबाद जिले में मंगलवार की अहले सुबह आंधी पानी दौरान हुए वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा भगवान गांव निवासी 55 वर्षीय रामाधार सिंह और नवीनगर की चंद्रगढ़ पंचायत के महदुवा गांव निवासी 23 वर्षीय सोनू पासवान शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में रामाधार सिंह कर्मा भगवान से सटे पकहा के समीप सब्जी की खेती देखने गए थे। रामाधार सिंह सब्जी की खेती करते हैं और कर्मा रोड में आदर्श नगर के समीप दुकान लगाते थे। बोरिंग वाली जगह से लौटने के दौरान वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रामाधार सिंह के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली शादी के बाद पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। इससे उन्हें दो बेटियां 12 वर्षीय खुशबू और 7 वर्षीय पायल तथा एक बेटा 10 वर्षीय रितिक है। घटना के बाद पत्नी आरती देवी का रो रो कर बुरा हाल था। इसकी सूचना पर विधायक आनंद शंकर सिंह और पंचायत समिति सदस्य राणा सिंह पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इधर माली थाना क्षेत्र के बैरवा लोकनाथ गांव में हुए वज्रपात से सोनू पासवान की मौत हो गई जबकि दो युवक विक्की कुमार और मिथुन कुमार घायल हो गए। तीनों खलिहान में सो रहे थे तभी आंधी चलने लगी। तीनों उठे और वहां से हटने ही वाले थे कि वज्रपात हो गया। सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। माली थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपदा विभाग के तहत चार लाख रुपये की जो सहायता राशि दी जाती है उसके लिए प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें