फोटो गैलरी

Hindi News व्रत और त्योहार/पंचांग (मंगलवार, 9 दिसंबर 2014)

व्रत और त्योहार/पंचांग (मंगलवार, 9 दिसंबर 2014)

भद्रा (करण) प्रात: 7 बज कर 16 मिनट से सायं 7 बज कर 42 मिनट तक।  सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। सायं 3 बजे से सायं 4 बज कर 30 मिनट तक राहुकालम्। 9 दिसंबर, मंगलवार, 18 अग्रहायण...


व्रत और त्योहार/पंचांग (मंगलवार, 9 दिसंबर 2014)
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 08 Dec 2014 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भद्रा (करण) प्रात: 7 बज कर 16 मिनट से सायं 7 बज कर 42 मिनट तक।  सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। सायं 3 बजे से सायं 4 बज कर 30 मिनट तक राहुकालम्।
9 दिसंबर, मंगलवार, 18 अग्रहायण (सौर) शक 1936, अग्रहायण मास 25 प्रविष्टे 2071, 16 सफर हिजरी सन 1436, पौष कृष्ण तृतीया सायं 7 बज कर 52 मिनट तक उपरांत चतुर्थी, पुनर्वसु नक्षत्र रात्रि 3 बज कर 38 मिनट तक तदनंतर पुष्य नक्षत्र, शुक्ल (शुक्र) योग मध्याह्न 2 बज कर 59 मिनट तक पश्चात ब्रह्म योग, वणिज करण, चंद्रमा रात्रि 9 बज कर 7 मिनट तक मिथुन राशि में उपरांत कर्क राशि में।
पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें