फोटो गैलरी

Hindi Newsshivaratri lord shiva offer rice for money know more things

भगवान शिव को चावल चढ़ाने से प्राप्त होता है धन, पढ़ें और भी बातें

भगवान शिव की उपासना में शिवलिंग का अभिषेक सर्वाधिक कल्याणकारी और फलदायी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तो सिर्फ भाव ही चाहिए। वे तो सिर्फ नाम लेने भर से प्रसन्न हो जाते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 04:52 PM

भगवान शिव की उपासना में शिवलिंग का अभिषेक सर्वाधिक कल्याणकारी और फलदायी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तो सिर्फ भाव ही चाहिए। वे तो सिर्फ नाम लेने भर से प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिव की पूजा करने के कई नियम हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनका रुद्राभिषेक भी किया जाता है। कहा जाता है कि अखंड धन लाभ के लिए मौसमी फलों जैसे संतरे या गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा शहद एवं घी से अभिषेक करने पर भी धन में वृद्धि होती है। इसके अलावा शिवरात्रि पर भगवान शिव को इन चीजों को चढ़ाने से भी कई चीजों की प्राप्ति होती है। आइए जानें इन बातों के बारे में: 

भगवान शिव को चावल चढ़ाने से प्राप्त होता है धन, पढ़ें और भी बातें1 / 2

भगवान शिव को चावल चढ़ाने से प्राप्त होता है धन, पढ़ें और भी बातें

1.कहा जाता है कि भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर शिवरात्रि पर भगवान शिव को गेंहू चढ़ाएं जाएं तो संतान की प्राप्ति होती है। 

 2. कहा जाता है कि शिवलिंग पर घी चढ़ाने से ताकत में इजाफा होता है और दूध अर्पण करने से सेहत दुरूस्त रहती है।

3. भगवन शिव को शहद चढ़ाने से वाणी मीठी होती है और जौ अर्पित करने से व्यक्ति सुखी रहता है।

4. शिवजी को चंदन चढ़ाने से समाज में सम्मान मिलता है और तिल चढ़ाने से सभी पापों से व्यक्ति मुक्त हो जाता है।

5. दही अर्पित करने से स्वभाव में गंभीरता आती है और ईत्र अर्पित करने से विचारों की शुद्धि होती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

भगवान शिव को चावल चढ़ाने से प्राप्त होता है धन, पढ़ें और भी बातें2 / 2

भगवान शिव को चावल चढ़ाने से प्राप्त होता है धन, पढ़ें और भी बातें