फोटो गैलरी

Hindi Newsread every saturday sampoorn sunder kand bajrang bali path

मंगलवार को ऐसे पढ़ें सुंदरकांड का पाठ, होगी बजरंग बली की कृपा

हनुमान चालीस की तरह ही सुंदरकांड का पाठ भी हनुमान जी को बेहद प्रिय है। माना जाता हैं कि  सुंदरकांड के  पाठ से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। जो लोग नियमित रूप से सुंदरकाणड का पाठ करते हैं,...

मंगलवार को ऐसे पढ़ें सुंदरकांड का पाठ, होगी बजरंग बली की कृपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Oct 2016 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

हनुमान चालीस की तरह ही सुंदरकांड का पाठ भी हनुमान जी को बेहद प्रिय है। माना जाता हैं कि  सुंदरकांड के  पाठ से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। जो लोग नियमित रूप से सुंदरकाणड का पाठ करते हैं, उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं। इस कांड में हनुमानजी ने अपनी बुद्धि और बल से सीता की खोज की हैं। सुंदरकांड के पाठ से बजरंगबली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती है। सुंदरकांड रामचरित्रमानस का ही एक भाग है। अगर आप शनि और मंगल ग्रह के कारण परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में सुंदरकाडं का पाठ बेहद लाभदायक होता है।  

मंगलवार और शनिवार को ही सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। कोशिश करें कि पाठ शाम के समय करें। 

इस दिन पाठ करने वाले को दिन भर उपवास करना चाहिए और पूरे दिन ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए।
 
सुंदरकांड का पाठ करते समय भगवान राम का ध्यान जरूर करना चाहिए। पाठ करते समय मन लागाकर दोहों का पाठ करना चाहिए।

पूजा के समय हनुमान जी को लाल फूल और मिठाई का भोग लगाएं। लाल फूल हनुमान जी को बेहद प्रिय है। 

सुंदरकांड का पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती करनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें