फोटो गैलरी

Hindi Newsnavratri kalash stapana will give you wealth and prosperity

नवरात्रि : इस तरह करें घटस्थापना मिलेगा विशेष फल

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 28 मार्च से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं और इसी ​के साथ नौ दिन के...

नवरात्रि : इस तरह करें घटस्थापना मिलेगा विशेष फल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 28 मार्च से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं और इसी ​के साथ नौ दिन के नवरात्रों का आगाज हो जाता हैं। इस दिन घटस्थापना करने के साथ ही मां ही आराधना शुरू हो जाएगी। इस दिन घटस्थापना करने का विशेष महत्व है।

नवरात्र के पहले दिन आप चौकी पर मां दुर्गा के स्वरूप शैलपुत्री की प्रतिमा को स्थापित करें। इसके बाद उसे गंगा जल या गौमूत्र से शुद्ध करें और घट कलश की स्थापना करें। मिट्टी के कलश में जौ, गेहूं को बोएं और उसके ऊपर तांबा, मिट्टी, पत्थर या चित्रमयी मूर्ति रखें। इसके रोज नौ दिन तक स्नान करवाएं। इससे आपको मां की विशेष कृपा मिलेगी। व्रत और उपासना का संकल्प लेकर मां को धूप दीप, फूल, फल, पान, आभूषण और आरती करके प्रसाद वितरण करके पूजा संपंन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें