फोटो गैलरी

Hindi Newsknow when and why chaitra navratri celebrates this year

जानिए इस वर्ष चैत्र नवरात्रि कब और क्यों मनाएं

चैत्र नवरात्रि 2017 शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं। हालांकि चैत्र नवरात्र को लेकर तमाम तरह के भ्रम भी हैं कि यह 28 मार्च को मनाया जाएगा या फिर 29 मार्च 2017 को। लेकिन इसको लेकर शास्‍त्रों में...

जानिए इस वर्ष चैत्र नवरात्रि कब और क्यों मनाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

चैत्र नवरात्रि 2017 शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं। हालांकि चैत्र नवरात्र को लेकर तमाम तरह के भ्रम भी हैं कि यह 28 मार्च को मनाया जाएगा या फिर 29 मार्च 2017 को। लेकिन इसको लेकर शास्‍त्रों में स्‍पष्‍ट निर्देश हैं। भारतीय सनातन संस्कृति में संवत यानि नए साल का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होता है और इसी दिन चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ भी करते हैं। संवत 2074 में 28 मार्च 2017 मंगलवार के दिन नवरात्रि में घट स्थापन किया जाएगा क्‍योंकि भारतीय सनातन शास्त्रों में से धर्मसिन्धु और निर्णयसिंधु में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि नवरात्र आरम्भ प्रतिपदा के दिन किया जाता है।

अगर सूर्योदय के समय एक मुहूर्त से कम यानी लगभग 48 मिनट से कम प्रतिपदा हो तो जिस दिन अमावस्या रहे उसी दिन घट स्थापना करना शात्रोक्त सही होता है। इस वर्ष 29 मार्च 2017 को प्रतिपदा सवेरे 5 बजकर 45 मिनट पर समाप्त हो जाएगी और सूर्योदय 5 बजकर 36 मिनट पर होगा। ऐसे में प्रतिपदा मात्र 9 मिन्ट ही रहेगी। इसलिए नवरात्रि का आरम्भ 28 मार्च 2017 को ही किया जाएगा। शास्‍त्रों के हिसाब से 28 मार्च 2017 को ही नवरात्रि का आरम्भ होगा। 29 मार्च को घट स्‍थापना सही नहीं होगी।

पढ़े : नवरात्रि के 9 दिनों में लगाया जाता हैं नौ देवियों को इन चीजों का भोग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें