फोटो गैलरी

Hindi Newskeep colourful candles at home to bring happiness

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां

फेंगशुई के हिसाब से रंग-बिरंगी मोमबत्तियां भी आपका भाग्य जगा सकती है। वैसे तो फेंगशुई में भाग्य चमकाने के कई उपाय बताएं गए है लेकिन क्या आप जानते है कि घर में मौजूद मोमबत्तियां नकारात्मक उर्जा क

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 08:42 PM

फेंगशुई के हिसाब से रंग-बिरंगी मोमबत्तियां भी आपका भाग्य जगा सकती है। वैसे तो फेंगशुई में भाग्य चमकाने के कई उपाय बताएं गए है लेकिन क्या आप जानते है कि घर में मौजूद मोमबत्तियां नकारात्मक उर्जा को सकारात्मक उर्जा में बदल देती है। जिससे आपका हर काम बनने लगता है और आप तरक्की करने लगते है। तो आइए जानते है कि किस दिशा में लगाना चाहिए ये मोमबत्तियां:

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां1 / 5

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां

1. फेंगशुई के अनुसार घर के उत्तर-पूर्वी कोने में हरे रंग की मोमबत्ती लगानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। कहा जाता है कि हरे रंग की मोमबत्ती लगाने से बच्चों में पढ़ाई को लेकर एकाग्रता आती है। बच्चों के कमरे में हरी मोमबत्तियां जरूर लगाएं। 

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां2 / 5

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां


2. फेंगशुई के अनुसार घर के दक्षिण पश्चिम कोने में गुलाबी और पीले रंग की मोमबत्ती जलाएं। इससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है। जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां3 / 5

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां


3. वहीं घर के दक्षिण भाग में अगर आप लाल रंग की मोमबत्ती लगाते है तो इससे धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। इससे आपको घन की परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी।

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां4 / 5

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां


4. फेंगशुई के अनुसार घर की उत्तर दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती लगाने से परिवार के सदस्यों में रचनात्मकता बढ़ती है।

पढ़े: घर के लिविंग रूम में लगाएं क्रिस्टल बॉल, बरसेगा पैसा 

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां5 / 5

फेंगशुई: भाग्य चमकाती हैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियां