फोटो गैलरी

Hindi Newsdo not worry no troubles this surygrhn

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

वर्ष का पहला सूर्यग्रहण आज 26 फरवरी को पड़ रहा है लेकिन देश में न दिखने के कारण इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी ज्योतिषाचार्य नगण्य मान रहे हैं। इसी साल 21 अगस्त को पड़ने वाले दूूसरे सूर्य

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 03:51 PM

वर्ष का पहला सूर्यग्रहण आज 26 फरवरी को पड़ रहा है लेकिन देश में न दिखने के कारण इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी ज्योतिषाचार्य नगण्य मान रहे हैं। इसी साल 21 अगस्त को पड़ने वाले दूूसरे सूर्य ग्रहण का प्रभाव अवश्य पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य सुभाष शर्मन के अनुसार खंडग्रास सूर्य ग्रहण शाम पांच बजकर चालीस मिनट पर शुरू होकर रात 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। ग्रहण का सूतक सुबह तीन बजकर 40 मिनट से शुरू हो जाएगा। यह देश के अधिकतर हिस्सों में नहीं दिखेगा इसलिए चिंता की आवश्यकता नहीं है क्योंकि धार्मिक दृष्टि से भी इसका प्रभाव गणना योग्य नहीं है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
1 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

क्यों होता है सूर्यग्रहण

दरअसल सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो सूर्य चंद्र व पृथ्वी की विशेष स्थिति के कारण बनती है। जब चंद्र सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है तब सूर्य कुछ देर के लिए अदृश्य हो जाता है। आम भाषा में इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं। इसमे चंद्र, सूर्य व पृथ्वी एक ही सीध में होते हैं व चंद्र पृथ्वी और सूर्य के बीच होने की वजह से चंद्र की छाया पृथ्वी पर पड़ती है। सूर्य ग्रहण की सदैव अमावस्या के दिन घटित होता है। पूर्ण ग्रहण के समय पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश पूरी तरह से  अवरुद्ध हो जाता है। ग्रहण को धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है।भारतीय ज्योतिष में ग्रहण का बहुत महत्व है क्योंकि उनका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर होता है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
2 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

राशियों के अनुसार ये होगा असर

ज्योतिषियों का एक बड़ा वर्ग मान रहा है कि भारत में न दिखने के कारण इस ग्रहण का प्रभाव राशियों पर काफी कम होगा लेकिन मयूरा ज्योतिष क्लीनिक के निदेशक ज्योतिष चक्रवर्ती प्रो.के दिवाकरन मानते हैं कि भारत में न दिखने के बाद भी दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में इस सूर्यग्रहण का प्रभाव रहेगा। उनके अनुसार कुछ सामान्य उपाय राशियों के अनुसार जातक को लाभ पहुंचाएंगे लेकिन कुछ पर नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें विभिन्न राशियों पर प्रभाव: 

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
3 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

 

मेष – मेष राशि के स्वामी मंगल सूर्य ग्रहण के दिन उच्चस्थ शुक्र के साथ बृहस्पति के घर में विराजमान हैं। यह आपके लिये शुभ फलदायी हो सकता है। ग्रहण के कारण इस दिन आप कोई विशेष लेन-देन न ही करें तो बेहतर है क्योंकि यह आपके लाभ पर प्रभाव डाल सकता है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
4 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव


वृषभ – वृषभ राशि का स्वामी शुक्र उच्चस्थ होकर मंगल के साथ बृहस्पति के घर में विराजमान है। यह अत्यंत लाभकारी है। ग्रहण के दिन सूर्य आपकी राशि से दशम स्थान पर है जो कि आपका कर्मक्षेत्र है। इसलिए अपने कामों में सतर्क रहें।

 

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
5 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव


मिथुन – मिथुन राशि का स्वामी बुध कुंभ राशि में सूर्य के साथ ही विचरण कर रहा है जिसे आपका राशि स्वामी भी प्रभावित रहेगा। अपनी वाणी में नियंत्रण रखें। बेवजह किसी से बहस न करें।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
6 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

कर्क – कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा कुंभ राशि में सूर्य के साथ विराजमान है। यह मानसिक चिंता बढ़ाएगा। उत्साह में कमी हो सकती है। शुभ कार्य न करें।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
7 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

सिंह –राशि स्वामी सूर्य स्वयं इस ग्रहण में पीड़ित हैं और आपकी राशि को स्पष्ट रूप से देख भी रहे हैं। संभल कर रहें आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा व आत्मसम्मान के लिये यह कुछ अनिष्ट के संकेत कर रहा है।  मानसिक व शारीरिक तौर पर कुछ परेशानियों का आपको सामना करना पड़ सकता है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
8 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

कन्या – कन्या राशि का स्वामी बुध कुंभ राशि में विराजमान है जो कि अपनी राशि से छठवें घर में विराजमान है। अपने काम में सावधानी रखें कोई गुप्त शत्रु आपके कार्यों में रूकावट बन सकता है। अपनी वाणी में विनम्रता व संयम रखें।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
9 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव


तुला – तुला राशि के स्वामी शुक्र अपनी उच्चस्थ राशि मीन में विराजमान हैं जिससे ग्रहण का सीधा प्रभाव आपकी राशि पर नहीं होगा लेकिन आपकी राशि से सूर्य पंचम भाव में ग्रहणित हो रहे हैं जिससे कि मानसिक तनाव बढ़ सकता है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
10 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

वृश्चिक – वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल शुक्र के साथ मीन राशि में है जो कि आपकी राशि से पांचवें घर में है। आपकी राशि से चौथे घर में सूर्य ग्रहण का योग बन रहा है जो कि आपकी सुख-सुविधाओं में कमी लाने वाला हो सकता है। माता के लिये भी यह कष्टदायी हो सकता है। यात्रा का जोखिम न ही लें तो अच्छा है

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
11 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

धनु – धनु राशि का स्वामी बृहस्पति कन्या राशि में वक्र चल रहा है। बृहस्पति के वक्र होने के कारण आपके लिये यह समय थोड़ा परेशानियों भरा रहने से आपके लिये अनुकूल नहीं कहा जा सकता, आपकी राशि से तीसरे घर में सूर्य ग्रहण लगेगा जिससे भाई-बहनों से विवाद हो सकता है। आपकी इच्छाशक्ति जवाब दे सकती है। सूझ-बूझ से निर्णय लें।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
12 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

मकर – मकर के राशि स्वामी शनि धनु राशि में विराजमान हैं आपकी राशि से दूसरे घर में सूर्य ग्रहण योग बन रहा है। दूसरा घर आपका धन संपदा का घर है। अपने धन का उपयोग देखभाल कर करें। अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी आशंका है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
13 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव


कुंभ – कुंभ राशि के स्वामी शिनि धनु राशि में विराजमान हैं जो कि आपकी राशि से दसवां है जिसे हम लाभ पद मानते हैं किंतु वर्तमान स्थिति में आपकी राशि पर ही सूर्य ग्रहण योग बना हुआ है जोकि आपके लिये शुभ नहीं कहा जा सकता। इस समय आपका मानसिक और शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
14 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

मीन – मीन राशि का स्वामी बृहस्पति कन्या राशि में विराजमान है जोकि आपकी राशि से सातवां है और सपष्ट रूप से देख रहा है। किसी प्रकार का बड़ा नुकसान तो आपको नहीं होगा। आपकी राशि से 12वां सूर्यग्रहण दोष बन रहा है। जिससे आपके खर्चों में अचानक बढोतरी हो सकती है। धन संबंधी फैसले सोच समझ कर ही लें।

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
15 / 15

नहीं सताएगा यह सू्र्यग्रहण, पढ़ें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव