फोटो गैलरी

Hindi News diwali never ever gift these 7 things to your friends

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

दिवाली पर ये गिफ्ट देने से बचें... दिवाली अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर रह गई है और आपने भी इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी होंगी। भारतीय संस्कृति में त्योहार बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। दि

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Oct 2016 03:26 PM

दिवाली पर ये गिफ्ट देने से बचें...

दिवाली अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर रह गई है और आपने भी इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी होंगी। भारतीय संस्कृति में त्योहार बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। दिवाली उन त्योहारों में से एक है जो न सिर्फ जीवन में खुशियां लेकर आता है बल्कि इसे ठीक से न सेलिब्रेट करना आपके लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है। दिवाली असल में पांच पर्वों का एक महोत्सव है और इसे पांच दिनों तक लगातार मनाया भी जाता है। ये त्योहार धनवंतरि त्रयोदशी से शुरू होकर पांचवें दिन भैयादूज तक मनाया जाता है। 

ये तो सब ही जानते हैं कि इस त्योहार पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स और मिठाइयां देते हैं। हालांकि हम आपको ये बता दें कि कई बार अनजाने में हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं जिससे मां लक्ष्मी उनसे नाराज़ हो जाती हैं। आज Livehindustan.com आपको ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स के बारे में बता रहा है जो आप दिवाली के मौके पर भूलकर भी किसी को न दें...

क्लिक कर जानिए क्या गिफ्ट में देना होता है अपशकुन..

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें1 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

1. शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के मौके पर गणेश जी और मां महालक्ष्मी की मूर्ति अपने लिए तो ज़रूर लायी जानी चाहिए लेकिन इसे कभी भी किसी और को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं। 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें2 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

2. इस पांच दिन के पर्व के दौरान इन पांच धातुओं- सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी कोई भी चीज़ किसी प्रियजन को गिफ्ट न करें। 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें3 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

3. दिवाली के मौके पर रेशमी कपड़ें अपने लिए खरीदें लेकिन कभी भी दोस्त को गिफ्ट नहीं करें।

 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें4 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

4. दिवाली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज दोस्त को गिफ्ट न करें। 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें5 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

5. धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें। 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें6 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

6. धनतेरस के दिन तेल न खरीदें और न ही लकड़ी ने बना कोई सामान खरीदें। 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें7 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

7. इन पांच दिनों के दौरान काले रंग का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।
 
संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें8 / 8

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें