फोटो गैलरी

Hindi Newsग्राम विकास बैंक ने ओटीएस स्कीम 31 मार्च तक बढ़ाई

ग्राम विकास बैंक ने ओटीएस स्कीम 31 मार्च तक बढ़ाई

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक ने बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना 31 मार्च 2010 तक बढ़ा दी है। इस योजना की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2009 थी। बैंक के 6712 ऐसे कजर्दार हैं जिन्होंने एक लाख...

ग्राम विकास बैंक ने ओटीएस स्कीम 31 मार्च तक बढ़ाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 31 Dec 2009 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक ने बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना 31 मार्च 2010 तक बढ़ा दी है। इस योजना की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2009 थी। बैंक के 6712 ऐसे कजर्दार हैं जिन्होंने एक लाख से ज्यादा रुपए का कर्ज ले रखा है। इन पर 122 करोड़ रुपए बकाया है।

बैंक के प्रबन्ध निदेशक नवल किशोर ने बताया कि मार्च 1997 से पहले कर्ज लेने वालों को 60 प्रतिशत और एक अप्रैल 1997 के बाद ऋण लेने वालों ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 13845 बकाएदारों से समझौता किया गया। जिससे 17.89 करोड़ रुपए की वसूली की गई। इस साल 380 करोड़ रुपए के दीर्घ कालीन ऋण बाँटे गए। पिछले साल की तुलना में यह 60 करोड़ रुपए अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें