फोटो गैलरी

Hindi Newsलापरवाही बरतने वाले तीन सिपाही सस्पेंड

लापरवाही बरतने वाले तीन सिपाही सस्पेंड

दिन पर दिन आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन सिपाहियों पर डीआईजी की गाज गिर गई। डीआईजी ने तीनों सिपाहियों को फटकार लगाने के बाद निलंबित कर दिया।अन्य...

लापरवाही बरतने वाले तीन सिपाही सस्पेंड
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 26 Dec 2009 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दिन पर दिन आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन सिपाहियों पर डीआईजी की गाज गिर गई। डीआईजी ने तीनों सिपाहियों को फटकार लगाने के बाद निलंबित कर दिया।अन्य पुलिसकर्मियों को भी नसीहत दी कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शुक्रवार की शाम डीआईजी अखिल कुमार शुक्रवार की शाम मेरठ रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर मोरटा गांव के पास खड़ी पुलिस की पीसी-5 की जीप पर गई जिसमें ड्यूटी के दौरान तीन सिपाही आंखे बंद कर लेटे हुए थे। डीआईजी ने तीनों सिपाहियों के नाम नोट कराए और आगे बढ़ गए।

थोड़ी देर बाद नींद खुलने पर जब तीनों को इस बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अगले दिन डीआईजी का फरमान जारी हो गया। लापरवाही बरतने वाले सिपाही अशोक कुमार, सुखन पाल व देपेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें