फोटो गैलरी

Hindi Newsकुंभ को लेकर विधानसभा में हंगामा

कुंभ को लेकर विधानसभा में हंगामा

उत्तराखण्ड विधानसभा में गुरुवार को हरिद्वार में अगले महीने होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही गुरवार को जैसे ही शुरू...

कुंभ को लेकर विधानसभा में हंगामा
एजेंसीThu, 24 Dec 2009 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड विधानसभा में गुरुवार को हरिद्वार में अगले महीने होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।

सदन की कार्यवाही गुरवार को जैसे ही शुरू हुई बसपा के सुरेन्द्र राकेश ने इस मुददे को उठाते हुए जानना चाहा कि महाकुंभ को लेकर जो स्थाई कार्य हुए हैं उनकी क्या स्थिति है। पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने उत्तर देते हुये कहा कि महाकुंभ के लिए स्वीकृत 273 कार्यों में से 204 कार्य स्थाई प्रकृति के हैं और इनमें से 76 कार्य गत 20 नवंबर तक पूरे किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 42 कार्य पूरे होने ही वाले हैं, जबकि शेष अन्य अगले 15 दिनों में पूरे हो जाएंगे। मंत्री ने कहा कि इन कार्यों के लिए स्वीकृत 233 करोड़ रुपए में से 140 करोड़ रुपए अवमुक्त किए जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें