फोटो गैलरी

Hindi Newsएअर बस की लैंडिंग को ग्रीन सिग्नल

एअर बस की लैंडिंग को ग्रीन सिग्नल

 जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर मंगलवार को किंग फिशर की एअर बस ए-319 ने लैंड किया और पहली बार दून से लखनऊ के लिए यात्रियों के साथ उड़ान भरी। इसमें 145 विदेशी यात्री सवार थे। दून से लखनऊ के बीच यात्रियों...

एअर बस की लैंडिंग को ग्रीन सिग्नल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 22 Dec 2009 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

 जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर मंगलवार को किंग फिशर की एअर बस ए-319 ने लैंड किया और पहली बार दून से लखनऊ के लिए यात्रियों के साथ उड़ान भरी। इसमें 145 विदेशी यात्री सवार थे। दून से लखनऊ के बीच यात्रियों की संभावना के मद्देनजर किंग फिशर ने मंगलवार को ट्रायल के तौर पर एअर बस ए-319 शुरू किया। एअर बस की लैंडिंग के साथ ही एक तरह से जौलीग्रांट एअर पोर्ट को ग्रीन सिग्नल मिल गया है।

हालांकि एक बार पहले भी बोइंग यहां लैंड कर चुका है। किंग फिशर एअर लाइन के बिजनेस एसोसिएट पंकज शाह के मुताबिक  विदेशी लोगों के 145 के ग्रुप ने एअर बस लखनऊ के लिए बुक कराई थी। यह ग्रुप हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने हुए आया था। उधर, एअरपोर्ट अर्थीरिटी के मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि हवाईपट्टी में कंट्रोलर टावर, संचार व अन्य सुविधाओं से सुसज्जित  हो चुका है। जल्द ही नाइटलैंडिंग संबंधी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें