फोटो गैलरी

Hindi Newsबीएसईएस के ठेकेधारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बीएसईएस के ठेकेधारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बिजली कंपनी बीएसईएस में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने गुरुवार को नेहरु प्लेस स्थित कंपनी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग थी कि उनको पे-रोल पर लिया जाए। इन प्रदर्शनकारी कर्मियों ने...

बीएसईएस के ठेकेधारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 03 Dec 2009 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली कंपनी बीएसईएस में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने गुरुवार को नेहरु प्लेस स्थित कंपनी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग थी कि उनको पे-रोल पर लिया जाए।

इन प्रदर्शनकारी कर्मियों ने बताया कि ये लोग पांच व सात साल से बीएसईएस के ठेका कंपनियों में काम कर रहे हैं। लेकिन उनकी तनख्वाह एक बार भी नहीं बढ़ाई गई। हर बार उन्हें वेतनवृद्धि का आश्वासन दिया जाता है। इतना ही नहीं, उन्हें वेतन के अलावा कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जबकि उनसे काम भी ज्यादा लिया जाता है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे। बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना में ऐसे कर्मचारियों की संख्या हजारों में बताई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें