फोटो गैलरी

Hindi Newsसार्वजनिक उपक्रमों के 10 फीसदी शेयर ही बेचे जाएंगे

सार्वजनिक उपक्रमों के 10 फीसदी से ज्यादा शेयर नहीं बेचे जाएंगे : प्रणब

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों में फिलहाल 10 फीसदी से ज्यादा शेयरों का विनिवेश नहीं करेगी, लेकिन इनमें से तीन कंपनियों अपवाद होंगी। उन्होंने संसद में कहा,...

सार्वजनिक उपक्रमों के 10 फीसदी से ज्यादा शेयर नहीं बेचे जाएंगे : प्रणब
एजेंसीTue, 01 Dec 2009 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों में फिलहाल 10 फीसदी से ज्यादा शेयरों का विनिवेश नहीं करेगी, लेकिन इनमें से तीन कंपनियों अपवाद होंगी।

उन्होंने संसद में कहा, ‘‘हम फिलहाल अधिसूचित सरकारी उपक्रमों में 10 फीसदी से ज्यादा शेयर नहीं बेचेंगे।’’ मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार तीन ऊर्जा कंपनियों - एनटीपीसी, सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) और रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन (आरईसी) - में विनिवेश की प्रक्रिया इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरी कर लेगी।

उन्होंने राज्यसभा में एक बयान में कहा, ‘‘उपरोक्त तीनों कंपनियों में सरकारी शेयर की घरेलू बाजार में बिक्री की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया 31 मार्च, 2010 तक पूरी कर ली जाएगी।’’ पूंजी बाजार में एनटीपीसी और आरईसी के पांच फीसदी शेयर बेचे जाएंगे, वहीं एसजेवीएन का 10 फीसदी शेयर बेचा जाएगा।

लाभ में चल रहे केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के सरकारी शेयरों की बिक्री के बारे में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘जो अधिसूचित लाभकारी उपक्रम न्यूनतम 10 फीसदी सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अनिवार्यता पर अमल नहीं करते, उन्हें ऐसे प्रावधान का पालन करने को कहा जाएगा।’’ एक आंकड़े के मुताबिक ऐसी अधिसूचित सार्वजनिक कंपनियों की संख्या 10 है जिनमें सार्वजनिक शेयर 10 फीसदी से भी कम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें