फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में स्वच्छता का पाठ सिखाने की अनूठी पहल

दिल्ली में स्वच्छता का पाठ सिखाने की अनूठी पहल

दिल्ली नगर निगम नगरवासियों को स्वच्छता का पाठ सिखाने के लिए एक अनूठी पहल करने की तैयारी में है। इसके लिए अनूठे किरदारों की परिकल्पना की गई है जो गंदगी फैलाने वालों को स्वच्छता के प्रति संजीदा होने के...

दिल्ली में स्वच्छता का पाठ सिखाने की अनूठी पहल
एजेंसीTue, 01 Dec 2009 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली नगर निगम नगरवासियों को स्वच्छता का पाठ सिखाने के लिए एक अनूठी पहल करने की तैयारी में है। इसके लिए अनूठे किरदारों की परिकल्पना की गई है जो गंदगी फैलाने वालों को स्वच्छता के प्रति संजीदा होने के लिए प्रेरित करेंगे।

स्वच्छता से जुड़े इस जागरूकता एवं प्रचार अभियान के तहत मिस्टर थू-थू कुमार (जो जहां-तहां थूकने के आदी हैं), मिस्टर सू-सू कुमार (जो सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करते हैं) और मिस्टर कूड़ा कुमार (जो गंदगी फैलाने की आदत से लाचार हैं) जैसे नायाब पात्रों की परिकल्पना की गई है।

शीघ्र ही, ऐसे पात्र बस कियोस्क, होर्डिगों और यहां तक कि टीवी एवं रेडियो पर दस्तक देंगे। ये निगम के  प्रस्तावित विज्ञापन अभियान के पात्र हैं। महापौर कंवर सेन ने कहा, ‘‘नगर निकाय की हैसियत से हम इस शहर को साफ रखना चाहते हैं। यह अनूठा और आदर्श प्रचार अभियान है।

हमने ऐसे 600 होर्डिग तैयार किए हैं और इन्हें निगम के व्यावसायिक स्थलों पर लगाया जाएगा। हमने इसके लिए 200 बस की भी व्यवस्था की है। टीवी और रेडियो का भी सहारा लिया जाएगा।’’

सेन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य गंदगी फैलाने वालों को शर्मसार करना और उनमें जागरूकता फैलाना है। विज्ञापन में गंदगी फैलाने वालों को थू-थू कुमार, सू-सू कुमार और कूड़ा कुमार की संज्ञा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें