फोटो गैलरी

Hindi Newsमकान न तोड़ने की मांग पर सीईओ से मिले कांग्रेसी

मकान न तोड़ने की मांग पर सीईओ से मिले कांग्रेसी

गांव में आबादी की जमीन पर बने छोटे मकानों को न तोड़ने की मांग को लेकर आबादी बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नोएडा-ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ मोहिंदर सिंह से नोएडा अथॉरिटी में मुलाकात की। कांग्रेस...

मकान न तोड़ने की मांग पर सीईओ से मिले कांग्रेसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Aug 2009 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव में आबादी की जमीन पर बने छोटे मकानों को न तोड़ने की मांग को लेकर आबादी बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नोएडा-ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ मोहिंदर सिंह से नोएडा अथॉरिटी में मुलाकात की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद तोमर व संयोजक कृपाराम शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों व समिति के सदस्यों ने मांग की कि ग्रेटर नोएडा के गांव चिपियाना, चक सावेरी, हैवतपुर, टिगरी, सरस्वती कुंज, पच्चीस फुटा आदि गांवों में बसी आबादी को न तोड़ा जाए।

सलारपुर के तर्ज पर इन गांवों में भी बसे गरीबों व मध्यवर्ग के लोगों के मकान न तोड़ने व उसे नियमित करने की मांग की। इस मौके पर चरण सिंह प्रधान, राम सिंह प्रधान, नंदू पंडित, आर के पांडेय, पंकज शर्मा, नरेश जटव आदि मौजूद रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें