फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में 500 करोड़ रुपये से अस्पताल खोलेंगे बी.के मोदी

दिल्ली में 500 करोड़ रुपये से अस्पताल खोलेंगे बी.के मोदी

स्पाइस समूह के प्रवर्तक बी़.के़ मोदी दिल्ली में एक अस्पताल खोलने में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 600बेड के इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को ग्लोबल हेल्थ विलेज ब्रांड नाम के तहत स्थापित किया...

दिल्ली में 500 करोड़ रुपये से अस्पताल खोलेंगे बी.के मोदी
एजेंसीSat, 22 Aug 2009 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पाइस समूह के प्रवर्तक बी़.के़ मोदी दिल्ली में एक अस्पताल खोलने में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 600बेड के इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को ग्लोबल हेल्थ विलेज ब्रांड नाम के तहत स्थापित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बी.के मोदी समूह का जी.एम मोदी अस्पताल नाम से पहले ही यहां एक अस्पताल परिचालन में है और समूह 600 बेड के साथ ग्लोबल हेल्थ विलेज विकसित करने की संभावना भी है। समूह ने अपोलो द्वारा प्रवर्तित अर्टेमिस हेल्थ इंस्टीटयूट के पूर्व सी.ओ.ओ सोमनाथ चक्रवर्ती को जी.एम मोदी अस्पताल का सी.ई.ओ नियुक्त किया है।

चक्रवर्ती ने बताया कि हमारे पास दक्षिण दिल्ली के साकेत में करीब 15 एकड़ भूमि है और इस भूमि पर 500 करोड़ रुपये के निवेश से 600 बेड क्षमता वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें